आपातकाल से जुड़ी हैं ये 7 बातें, जानकर आप हो जाएंगे दंग


By Priyanka Pal11, Nov 2023 07:10 PMjagranjosh.com

आपातकाल

क्या आपको पता है देश में आपातकाल 25 जून,1975 को 21 महीनों तक यानी 21 मार्च, 1977 तक लगाया गया था।

नेताओं की गिरफ्तारी

इमर्जेंसी के समय लोगों को मौलिक अधिकार समाप्त कर दिए गए थे, 25 जून की रात को देश में विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारियां हुई। जयप्रकाश नारायण, लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी, जॉर्ज फर्नाडीस आदि नेता जेल गए।

चुनाव

इंदिरा गांधी के साथ खड़े उनके प्रतिद्वंद्वी राजनारायण ने दावा किया था कि उन्होंने गलत तरीके से चुनावों को जीता है, जिस कारण देश में इमरजेंसी लगाई गई थी।

घोषणा

उस समय देश के राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद थे जिन्होंने 25 जून और 26 जून की मध्य रात्रि में ही अपने हस्ताक्षर कर डाले और देश में पहला आपातकाल लागू हो गया।

सलाह किसने दी थी ?

क्या आपको पता है देश में इमर्जेंसी की सलाह किसने दी थी ? पश्चिम बंगाल के सीएम एसएस राय ने जनवरी 1975 में ही इंदिरा गांधी को आपातकाल लगाने की सलाह दी थी।

इस्तीफा

जब इंदिरा ने जून 1975 में अपना चुनाव रद्द किए जाने का इलाहाबाद उच्च न्यायालय का आदेश सुना था तो उनकी पहली प्रतिक्रिया इस्तीफे की थी और उन्होंने अपना त्यागपत्र लिखवाया था।

सेंसरशिप

हर अखबार में सेंसर अधिकारी बैठा दिया गया, उसकी अनुमति के बाद ही कोई समाचार छप सकता था। सरकार विरोधी समाचार छापने पर गिरफ्तारी हो सकती थी।

ये हैं भारत के 10 सबसे प्रभावशाली शिक्षक