Aviation Jobs: एयरोस्पेस इंजीनियर से लेकर पायलट की महीने की सैलरी कितनी होती है?


By Priyanka Pal09, Sep 2024 12:53 PMjagranjosh.com

आज इस वेब स्टोरी में जानिए एयरोस्पेस इंजीनियर से लेकर पायलट की महीने की सैलरी कितनी होती है।

एयरोस्पेस इंजीनियर

एविएशन में बहुत पैसा है, जी हां इस डिमांडिंग जॉब में एयरोस्पेस इंजीनियर 80,000 से 1.2 लाख रुपये हर महीने कमाते हैं। उनका काम विमनों, अंतरिक्ष यान और मिसाइलों के डिजाइन करने का होता है।

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर

इनकी औसतन महिने की सैलरी 60,000 से 80,000 रुपये होती है। इनका काम एयर ट्रैफिक कंट्रोल और हवाई यात्रा को सुनिश्चित करना। इसमें भी आप अपने करियर को बेहतरीन उठान दे सकते हैं।

पायलट इंस्ट्रक्टर

एयरलाइन पायलट इंस्ट्रक्टर, जो लगभग हर महिने 1.2 लाख से 1.5 लाख रुपये कमाते हैं। इनका काम पायलट को ट्रेनिंग, स्किल और नॉलेज देना जरूरी होता है।

एयरक्राफ्ट का रखरखाव करने वाले इंजीनियर

इनकी सैलरी 50,000 से 70,000 रुपये महिना होती है। इनका काम एयरक्राफ्ट का रखरखाव करने का होता है। इसी के साथ सुरक्षा और विमान की मरम्मत करना भी है।

एयरपोर्ट मैनेजर

इनका मासिक सैलरी की बात करें जो कि औसतन 1.5 लाख से 2 लाख रुपये होती है। इनका काम हवाई अड्डों के संचालन की देखरेख करना, यात्री सेवाओं और सुरक्षा तक सबकुछ ठीक तरीके से चले।

सिक्योरिटी ऑफिसर

बाकियों के मुकाबले थोड़ी कम होती है, इनकी सैलरी 30,000 से 45,000 रुपये प्रति महिने होती है। इनकी जिम्मेदारी यात्रियों और हवाई अड्डे की सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है।

कमर्शियल पायलट

एविएशन इंडस्ट्री में पायलट की सैलरी बाकियों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है, जी हां इनकी महिने की सैलरी 2.5 लाख से लेकर 4 लाख रुपये तक होती है। इनकी बड़ी जिम्मेदारी और विशेष कौशल के कारण सैलरी ज्यादा दी जाती है।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

7 Proven Tips To Take Notes Like A Pro!