By Priyanka Pal20, Aug 2024 02:56 PMjagranjosh.com
7 करियर ऑप्शन
यूथ आज के समय में कुछ ऐसे करियर की तलाश कर रही है जिनसे केवल ज्यादा पैसा ही नहीं बल्कि खुशी भी मिले, आज इस वेब स्टोरी में जानिए 7 करियर ऑप्शन के बारे में।
1. खेती
अगर आप इस फिल्ड में बहुत दिलचस्पी रखते हैं तो आप शहरों में रहकर बिना पेस्टिसाइड का इस्तेमाल कर बढ़िया और ऑर्गेनिक फसले उगा सकते हैं, फल या फूल भी उगा सकते हैं। भारत में हर साल 765 मिलियन डॉलर के फ्रूट्स एक्सपोर्ट करता है।
2. PET केयरिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें करियर साल 2030 तक 500 बिलियन डॉलर तक का हो सकता है। अगर आप इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो कई ऑप्शन को चुनकर अपना फ्यूचर चुन सकते हैं।
3. एनर्जी इंजीनियर
भारत में साल 2030 तक रिन्यूवल एनर्जी से जनरेट करने का टारगेट रखा गया है। यह जॉब फ्यूचर में काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। वर्कफॉर्स स्किल होने वाले लोगों का फ्यूचर इसमें बन सकेगा।
4. सेल
चाहे आप साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में से किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट क्यों ना हो आगे चलकर, कंपनी या बिजनेस में प्रोडक्ट को सेल करना आपके लिए बहुत जरूरी है। आपका आइडिया कितना भी अच्छा क्यों ना हो उसकी मार्केट में डिमांड सेल से ही की जा सकती है।
5. AI एथिक्स
जहां कुछ लोग मानते हैं कि आने वाले समय में AI लोगों की नौकरियों को छीनने और नए अवसरों को देने का काम भी करेगा। AI के लिए कानून अभी तक नए बनाए गए हैं कितना और कोई इसका गलत यूज ना कर पाएं ऐसे कानून बनाने वालों की आने वाले समय में जरूरत होगी।
6. नर्स
आज के समय में 15 करोड़ लोग 60 साल से ऊपर हैं, जो कि आने वाले समय में इनकी उम्र बढ़ती जाएगी। जैसे - जैसे लोग बूढ़े होते जाते हैं उन्हें सहारे की जरूरत होती है। यह लोग किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते इसलिए उनकी जरूरत के समय नर्स का करियर आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकता है।
7. स्पोर्ट्स
इसमें करियर सिर्फ खेलने तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें फिजियो से लेकर इवेंट ऑर्गनाइजर से लेकर बहुत से करियर ऑप्शन चुन सकते हैं।
ऐसी ही करियर टिप्स, सरकारी नौकरियों, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
ये 5 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखकर अपना भविष्य कर सकते हैं सिक्योर