By Priyanka Pal31, Jan 2025 06:40 PMjagranjosh.com
इंग्लिश सीखने के लिए पहले उसके व्याकरण को समझना बहुत जरूरी है। .इसमें महारत हासलि करने के लिए लगातार प्रैक्टिस की जरूरत होती है। जानिए इसको आसानी से समझने के लिए मददगार और रोचक तरीकों के बारे में।
सिद्धांत
रूल्स को सूखे सिद्धांतों की तरह न पढ़ें, बल्कि उन्हें कहानियों और रोचक उदाहरणों से समझें। जैसे She goes to school में goes क्यों आया? इसे समझने के लिए रोज़मर्रा के वाक्यों का प्रयोग करें।
डेली कन्वर्सेशन
रोजमर्रा की बातचीत में नए ग्रामर रूल्स का इस्तेमाल करें। खुद से छोटे-छोटे वाक्य बोलकर प्रैक्टिस करें।
विज़ुअल नोट्स
ग्रामर रूल्स को चार्ट्स, टेबल और माइंड मैप्स में लिखें। इसके लिए आप स्टिकर्स का इस्तेमाल करें ताकि चीजें जल्दी याद रहें।
ग्रामर चैलेंज दें
हर दिन एक नया ग्रामर टॉपिक सीखें और उस पर 5 वाक्य बनाएं। Writing Prompts या Speaking Challenges अपनाएं।
पढ़ने से ज्यादा बोलना शुरू करें
रूल्स को बार-बार याद करने की बजाय उन्हें लिखने, बोलने और सुनने में अप्लाई करें। क्योंकि प्रैक्टिस से ही इंसान परफेक्ट बनता है।
गेम्स
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ऐप्स की मदद से वाक्यों को बनाने वाले गेम्स को खेल सकते हैं। Word Puzzles और Fill in the Blanks जैसी एक्टिविटीज से सीखना मजेदार बनाएं।
रिदम
अंग्रेजी गाने सुनें और उनके ग्रामर पैटर्न को समझने की कोशिश करें। गानों में इस्तेमाल होने वाले Tenses, Prepositions और Phrases पर ध्यान दें।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।