By Priyanka Pal23, Oct 2023 08:59 AMjagranjosh.com
भगवान राम
रामनवमी के शुभ अवसर पर छात्र आदर्शवादी पुरुष भगवान राम के जीवन से ले सकते हैं अहम सीख जो आपके जिंदगी को बनाएंगी बेहतर।
विनम्र बनें
आपको जिस भी चीज का अधिक ज्ञान है उसका बिल्कुल भी अंहकार न करें क्योंकि घमंड व्यक्ति का स्वार्थी बना देता है। भगवान राम को अस्त्रों का बखूब ज्ञान था लेकिन उन्होंने उसको कभी दुरुपयोग नहीं किया हमेशा विनम्रता उनका आधार रहा।
हार न मानना
सीता जी को छुड़ाने के लिए उन्होने कही प्रयास किए उन्होने एक क्षण भी हार नहीं मानी। इससे यह सीख मिलती है कि आपका लक्ष्य जब सटीक हो तो उसे दृढ़ निश्चय के साथ पूरा करना चाहिए।
शांत
भगवान राम ने कई बड़े - बड़े राक्षसों से युद्ध किया, विपरीत परिस्थितियों का सामना भी किया उसके बावजूद भी वे क्रोध से कोसो दूर रहे और अपने शांत स्वभाव के लिए जाने गए।
सम्मान
भगवान राम ने अपने पूरे जीवन में अपने माता - पिता और अपने से छोटे बड़ो का सदैव आदर करना जाना।
दोस्ती की एहमियत
राम के जीवन से ये समझा जा सकता है, कि दोस्तों की क्या एहमियत है अगर दोस्त हनुमान जैसे हो तो जिंदगी के सुख दुखों का सामना आसानी से और एकसाथ रहकर किया जा सकता है।
ईमानदारी
आपका कर्म ही आपकी पहचान ही इसलिए जीवन में जो भी करें यो जिसके भी साथ रहे ईमानदारी के साथ रहें।
माफ करना सीखें
अपनी बहन सूपर्नखा के अपमान का बदला लेने के लिए रावण ने कई प्रथक प्रयास किए जो अंत में उसकी मृत्यू का कारण भी बना।
MS Dhoni's Motivational Quotes To Attain Success For Students