By Priyanka Pal07, May 2024 06:00 AMjagranjosh.com
इंटरव्यू
जानिए 7 ऐसे बॉडी लैंग्वेज के बारे में जो आपके किसी भी इंटरव्यू के लिए बहुत जरूरी है और आपको उसमें रिजेक्ट होने से कोई नहीं रोक सकता। इनकी मदद से आप कोई इंटरव्यू को आसानी से क्रैक कर सकते हो।
नजर
जब आपका Eye contact किसी इंटरव्यू में दिखाई देता है, तब आप बहुत ही कॉन्फिडेंट और सेल्फ एश्योर लगते हो। लेकिन, जब आप नजरें नहीं मिला पाते तब आप बहुत ही ज्यादा घबराते हुए नजर आने लगते हो। Eye contact ये कुल तीन स्टेज में होता - पहला जब आप एंट्री लेते हो, जब आप इंटरव्यू दे रहे होते हो और तीसरा जब आप एग्जिट करने वाले होते हो।
पहला जब आप एंट्री लेते हो
जब आप इंटरव्यू के लिए एंटर करते हो, तब आपको एक बार सभी इंटरव्यू लेने वालो की ओर देख लेना चाहिए और एक बार स्माइल करने के बाद ग्रीट भी करना चाहिए।
दूसरा जब आप इंटरव्यू दे रहे होते हो
जो आपसे सवाल पूछता है, उसकी तरफ आपको कम से कम 80 प्रतिशत टाइम देखना चाहिए। तो, वहीं 20% आपको बाकि इंटरव्यू लेने वाले सदस्यों की तरफ देखना चाहिए।
तीसरा इंटरव्यू खत्म होने के बाद
जब आपका इंटरव्यू पूरा हो जाता है, तब भी आपको पैनल की तरफ देखकर उन्हें थैंक्यू बोलना चाहिए। जब आप उनका आभार व्यक्त कर रहे हो तो पूरा ध्यान आपका उन्हीं के तरफ होना चाहिए। न कि जमीन में देखकर निकलना चाहिए।
हाथ मिलाना
जब आप किसी भी इंटरव्यू को हाथ मिलाकर स्टार्ट करते हो। ये दिखाता है कि आप में बड़ा कॉन्फिडेंस है और अगर आप ऐसा नहीं करते तो ये आपके इंट्रोवर्ट होने का परिचय देता है। आपको हमेशा इंटरव्यू लेने वाले की एंनर्जी के साथ मैच करना चाहिए।
बैठने का तरीका
अगर आपके बैठने का तरीका बहुत अच्छा है, तो आप बहुत प्रोफेशनल लगने लगते हो। लेकिन आपके बैठने का तरीका अच्छा नहीं है तो, आप इंटरव्यू के समय थोड़े अजीब लग सकते हो। इसके लिए आपको हमेशा सीधे बैठना चाहिए।
हाथ हिलाकर बात करना
जब आप हाथों को हिलाकर सभी सवालों के जबाव देते हैं, तो इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को आपके सभी आंसर लॉजिकल लगते हैं। ऑनेस्टी शो करने के लिए आपको इंटरव्यू में हाथ हिलाकर बात करना चाहिए।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।