इंटरनेशनल स्टूडेंट के जीवन से जुड़े हैं ये 7 मिथ


By Priyanka Pal13, Sep 2023 02:15 PMjagranjosh.com

मिथ

बाहर विदेश में पढ़ने का जब आप मूड बना लेते हैं तो आप खुद के बनाए हुए कई मिथ में पड़ सकते हैं। जानिए क्या हो सकते हैं ये मिथ -

घर की याद आना

कई बच्चे इस वजह से पढ़ने नहीं जा पाते क्योंकि उन्हें लगता है कि वहां रहकर उन्हें माता - पिता की याद आती रहेगी। ऐसा नहीं है समय के साथ आप वहां रहना सीख जाते हैं।

दोस्ती नहीं कर सकते

बहुत से स्टूडेंट इंट्रोवर्ट होते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वे वहां के बच्चों से दोस्ती नहीं कर सकते। वहां जो कार्यक्रम होते हैं उसमें हिस्सा लेकर आप भी उनसे दोस्ती कर सकते हैं।

महंगी शिक्षा

ज्यादातर बच्चों और माता - पिता को लगता है कि विदेशी शिक्षा महंगी है जो कि सच है। लेकिन ऐसा नहीं है कि आप वहां पढ़ाई नहीं कर सकते, कई विदेशी स्कॉलरशिप के साथ शिक्षा ली जा सकती है।

भाषा

विदेशों में सबसे अधिक अंग्रेजी बोली जाती है जो कि आप वहां रहकर लोगों से घुल - मिलकर आसानी से सीख सकते हैं।

असुरक्षित

अगर आपको ऐसा लगता है कि वहां आप सुरक्षित नहीं रह सकते तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है,परिसरों में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए आवास की सुविधा है।

डिग्री की वैल्यू नहीं

स्टूडेंट को लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय डिग्रियों की परवाह नहीं होती जो कि गलत है वहां डिग्री और छात्र दोनों की योग्ता को महत्व दिया जाता है।

नौकरी मिलना कठिन

विदेशों में युवाओं के लिए कई नौकरियों के अवसर हैं वहां आप स्टूडेंट लाइफ में खर्चा निकालने के लिए रेस्तरां में काम कर सकते हैं या ट्यूशन भी दे सकते हैं।

भारत में सबसे ज्यादा देखे जाते हैं ये 10 एजुकेशन यूट्यूब चैनल