ये 7 स्ट्रेटेजी अपनाने से लाइफ टाइम रहेगी पढ़ने की आदत
By Priyanka Pal02, Dec 2024 11:34 AMjagranjosh.com
कहते हैं किताबों से अच्छा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता, ये आपके सुख और दुख का काफी ख्याल रख सकती हैं। अगर आप किताबें पढ़ने की आदत जिंदगी भर के लिए अपनाना चाहते हैं, तो ये 7 स्ट्रेटेजी आएंगी काम।
समय निकालना
जरूरी नहीं है आपको किताब खत्म करने के लिए पढ़नी है, बल्कि उसके लिए डेली समय निकालकर रोजाना 1 पेज पढ़कर खत्म करने की आदत डालें। शुरुआत में दिन में सिर्फ 10-15 मिनट पढ़ने का लक्ष्य रखें।
अपनी फेवरेट किताबें
अगर आपको फिक्शन, मोटिवेशन या किसी की बायोग्राफी पढ़ना पसंद है। तो शुरूआत अपनी पसंद की किताबों से करें। इससे बेहतर तरीका आपको पढ़ने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।
लक्ष्य बनाएं
जब आप पढ़ने की आदत बना लेंगे तो लक्ष्य भी खुद व खुद बन जाएगा। जैसे - हर महीने या रोजाना 1 - 2 पेज खत्म करने की आदत डालें।
डिजिटल पढ़ना
अगर आप डिजिटल पढ़ने में कंफर्टेवल महूसस करते हैं, तो उसकी आदत भी डाल सकते हैं। अगर संभव हो तो ई-बुक रीडर या ऑडियोबुक का उपयोग करें ताकि स्क्रीन से दूरी बनी रहे।
बुक क्लब जाना शुरू करें
पढ़ने की आदत को बनाए रखने के लिए बुक क्लब्स और ग्रुप्स बहुत मददगार हो सकते हैं। अपने दोस्तों से किताबों के ऊपर चर्चा करें।
किताबें साथ रखें
अगर आप किसी सफर पर निकल रहें हैं, तो उस समय भी किताबें अपने साथ रखें। इससे आपका सफर और पढ़ने की आदत दोनों मजेदार बन सकेंगे।
सारांश
कभी - कभी शुरूआत में अगर आप किसी किताब के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप उसकी summary को पढ़कर उस बेहतरीन किताब के बारे में जान सकते हैं।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
6 Key Benefits Of Practicing Gratitude For A Better Life