कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए आजमाएं ये 7 साइकोलॉजिकल ट्रिक्स
By Priyanka Pal
12, Sep 2023 02:54 PM
jagranjosh.com
साइकोलॉजिकल ट्रिक्स
जीवन में तरह - तरह के लोगों से डील करना आसान नहीं होता लेकिन कुछ ऐसी साइकोलॉजिकल ट्रिक्स हैं जिन्हें अपनाकर आप अपना कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ा सकते हैं।
स्मार्ट टारगेट
छोटे और प्राप्त करने योग्य लक्ष्य तय करें, जिससे आपको उन्हें पूरा करने पर संतुष्टि महसूस हो।
तैयारी
किसी भी कार्य में सीखने और अभ्यास करने से आपका आत्म-विश्वास अपने आप ही बढ़ जाता है।
अध्ययन करना
खुद को जानने का प्रयास करें आपकी ताकतें क्या हैं, आपके कमजोरी क्या हैं, इस पर विचार करने से आप अपने आत्म-विश्वास को बढ़ा सकते हैं।
योगासन
रोज सुबह योगासन करने से आपका मन शांत रहता है और दिनचर्या का अध्ययन करने से आपका हर दिन अच्छा बनता जाता है।
सम्मान
अपनी उपलब्धियों और योग्यताओं की स्वीकृति करें और खुद को सम्मान दें। ताकि आप जब भी जहां कहीं भी खुद को खड़ा हुआ पाएं तो आपको गर्व महसूस हो।
खुद के लिए समय निकाले
अपने आप से बात करते समय सकारात्मक और प्रेरणादायक शब्दों का चयन करें।
5 Sure Signs That Your Kid Is Mentally Strong!
Read More