ये 7 साइकोलॉजिकल ट्रिक बनाएंगे आपके जीवन को आसान


By Priyanka Pal04, Oct 2023 12:50 PMjagranjosh.com

साइकोलॉजिकल ट्रिक

सामने वाले का दिमाग पढ़ने का क्या आपका कभी मन करता है अगर हां तो इसके लिए साइकोलॉजी पढ़ने की जरूरत नहीं सिर्फ कुछ ट्रिक्स की जरूरत होती है।

ध्यान चुराना

जब भी आप सामने वाले से कोई सवाल करते हैं यदि वे ध्यान चुराने की कोशिश करता है तो इसका अर्थ यह है कि वे व्यक्ति आपसे कुछ छुपा रहा है।

भुलक्कड़

अगर कोई व्यक्ति हर बार कुछ न कुछ सामान लाने में या जो भी कार्य करने जाता है उसे बार - बार भूलने की गलती करता है तो इसका अर्थ है उसके जीवन में जरूरी कोई प्रॉब्लम चल रही है।

शरीर की भाषा

हमारे शरीर के भाषा बहुत कुछ बताने का प्रयास करती है जैसे कोई व्यक्ति अगर बोलने में हकला रहा है तो इसका अर्थ है वह डरकर या किसी कारणवश झूठ बोलने का प्रयास कर रहा है।

मौन रहना

अगर आपको किसी की बात से कभी भी गुस्सा आता है तो अपने मन में गिनती गिनना शुरू किजिए इससे आपका गुस्से पर कंट्रोल बंध जाएगा।

हेल्प मांगना

आप जब भी हेल्पलेस फील करें तो आपको मदद मांगने के लिए सबको एकसाथ बोलने की बजाए किसी एक से मदद मांगनी चाहिए इससे हेल्प मिलने में आसानी होती है।

दोस्ती

जब आप पहली बार किसी से मिलते हैं और उसे अपना दोस्त बनाना चाहते हैं तो उस दोस्ती की शुरूआत कुछ कॉम्प्लीमेंट देकर करें।

विकल्प

आप अगर किसी को किसी भी चीज के लिए मनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सामने वाले व्यक्ति को दो विकल्प देने चाहिए।

Parenting Tips: 6 Mistakes Parents Make With Their Child's Education