By Priyanka Pal12, Jul 2024 02:49 PMjagranjosh.com
High Performer के 7 संकेत
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कुछ लोग बहुत सी परेशानियों से जूझने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि High Performer के अनोखे लक्ष्णों के बारे में यदि नहीं, तो आगे जानिए।
जल्दी स्टार्ट करना
यह लोग सक्सेस तक पहुंचने के लिए समय से पहले अपनी तैयारियां शुरू कर देते हैं। बाकियों के मुकाबले सुबह जल्दी उठकर पूरे दिन की प्लेनिंग करना पसंद करते हैं।
काम पूरा करना
यह लोग अपने काम को पूरा करने के लिए जाने जाते हैं। किसी भी सिचुएशन में चैलेंज को एक्सेप्ट करना उनकी एबिलिटी को दिखाता है।
बोलना
High Performer को दूसरों से ना कहने कि हिम्मत होती है। यह उन गलत कामों में कभी सामने वाले का साथ देते नहीं दिखेंगे जिनसे उन्हें परेशानी हो।
सीखते रहना
रोजाना खुद को 1 परसेंट सुधारना और इन लोगों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इन्हें नई स्किल सीखना अच्छा लगता है।
स्ट्रांग कम्यूनिकेटर
अपनी बात सही और साफ ढंग से रखने की कला में माहिर होने के साथ यह लोग सामने वाले को हमेशा ध्यान से सुनते हैं।
प्रायोरिटी
यह कभी आपको शोर मचाते नहीं दिखेंगे बल्कि इनकी पर्सनैलिटी खुद के लिए तालियां बजवाने वाली होती है। अपने गोल्स को सबसे आगे रखने के लिए यह लोग जाने जाते हैं।
स्ट्रेंथ
यह अपनी कमियों पर दूसरों के कहने से पहले काम कर लेते हैं। गलती की गुजांइश इनसे थोड़ी होती है। यह लोग अपने ऊपर इतना काम करते हैं कि अपनी कमजोरी को स्ट्रेंथ बना लेते हैं।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
7 Most Common Mistakes To Avoid While Applying For Tech Job