उत्तर प्रदेश के इन 7 रेलवे स्टेशनों के बदल चुके हैं नाम


By Priyanka Pal18, Sep 2024 03:59 PMjagranjosh.com

आज जानिए उत्तर प्रदेश के उन रेलवे स्टेशनों के बारे में जिनका नाम बदल चुके हैं। आगे वेब स्टोरी में जानिए बदले हुए स्टेशनों के नए नाम।

कासीमपुर हॉल्ट

यहां के रेलवे स्टेशन का नाम पहले कासीमपुर हॉल्ट हुआ करता था, जो कि बदलकर नया नाम जायस सिटी रख दिया गया है।

गुरु गोरखनाथ धाम

यह रेलवे स्टेशन भी अमेठी में मौजूद है, जिसे इसके पुराने नाम यानि गुरु गोरखनाथ धाम से जाना जाता था, जो कि बदलकर जायस रख दिया गया है।

बांदा

यहां के रेलवे स्टेशन का पुराना नाम बानी हुआ करता था, जो कि बदलकर नया नाम स्वामी परमहंस रख दिया गया है।

मिसरौली

अमेठी में जिस रेलवे स्टेशन को पहले मिसरौली के नाम से जाना जाता था, उसका नाम अब बदलकर मां कालिकन धाम रख दिया गया है।

निहालगढ़

अमेठी में स्थित निहालगढ़ के नाम से मशहूर होने वाले रेलवे स्टेशन को अब महाराजा बिजली पासी के नाम से जाना जाता है।

रायबरेली

यहां एक रेलवे स्टेशन का पुराना नाम अकबरगंज हुआ करता था, जिसे नया नाम देकर मां अहरवा भवानी धाम रख दिया गया है।

सुल्तानपुर

इस स्टेशन को पहले वारिसगंज के नाम से जाना जाता था, जो कि अब बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान रख दिया गया है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Top 5 Startups That Are Founded By Non-Iitians