होशियार बच्चों की 7 सीक्रेट आदतें जिनसे आप हैं बेखबर


By Priyanka Pal16, Sep 2023 01:01 PMjagranjosh.com

होशियार बच्चों की खास आदतें

होशियार बच्चों में कुछ आदतें होती हैं जो उन्हें दूसरे बच्चों से अलग बनाती हैं। आइए जानते हैं उनकी कुछ 7 सीक्रेट आदतों के बारे में-

पॉजिटिव सोच

होशियार बच्चे आमतौर पर सकारात्मक सोच रखते हैं और नकारात्मकता से बचने का प्रयास करते हैं।

जिज्ञासु

होशियार बच्चे नई चीजों के बारे में बहुत दिलचस्पी रखते हैं और क्लास में हमेशा सवाल पूछते हैं।

पढ़ाई

वे नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं और समय-समय पर स्वयं को आंकने के लिए अपना टेस्ट भी लेते हैं।

अनुशासन

वे अपने दैनिक जीवन में आत्म-अनुशासन, अपने से बड़ो की बातें दूसरों का आदर करना बहुत अच्छे से करना जानते हैं।

टाइम मैनेजमेंट

होशियार बच्चे अपना समय अच्छे से प्रबंधित करते हैं ताकि वे अधिक से अधिक समय पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में बिता सकें।

पढ़ने का तरीका

वह किसी भी चैप्टर को खत्म करने से पहले उसके नोट्स बना लेते हैं जिससे उन्हें एग्जाम के समय पढ़ाई करने में कोई परेशानी नहीं आती।

एक्सट्रोवर्ट

किसी विषय में कुछ समझ न आने पर, वे अपने मित्रों या शिक्षकों से सहायता लेने में बिल्कुल भी नहीं कतराते।

6 Easy Tips For Discovering Your Child's Strengths!