By Priyanka Pal30, Sep 2024 09:42 AMjagranjosh.com
आज इस वेब स्टोरी में जानिए दुनिया के ऐसे देशों के बारे में जहां, वहां के नागरिकों को नहीं देना होता कोई टैक्स।
बहमास
इस देश में यहां के नागरिकों को इनकम, संपत्ति, गिफ्ट और निवेश से हुई कमाई पर कोई टैक्स सरकार को नहीं देना पड़ता। यहां की सरकार स्टाम्प, प्रॉपर्टी, टैक्स, लाइसेंस फीस, इंपोर्ट ड्यूटी के जरिए रेवेन्यू जुटाती है।
संयुक्त अरब अमीरात
कच्चे तेल के व्यापार के लिए जाने जाने वाले संयुक्त अरब अमीरात में भी सरकार नागरिकों से टैक्स नहीं मिलती। सरकार की कमाई तेल कंपनियों से मिलने वाली रॉयल्टी से होती है।
ब्रुनेई
यहां लोगों को अपनी इनकम, सेल्स, एक्सपोर्ट, कैपिटल गेन्स से लेकर मैन्यूफैक्चरिंग तक पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देना पड़ता। यहां नागिरकों को वैट भी नहीं देना पड़ता।
बहरीन
यह एक खाड़ी देश है जहां नागरिकों से इनकम, सेल्स, रिएल एस्टेट पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता। यहां तेल, गैस कंपनियों के प्रॉफिट से देश को भी रेवेन्यू मिलता है।
केमैन आइलैंड्स
केमैन आइलैंड्स में भी लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार कोई टैक्स नहीं लेती। यहां की कमाई टूरिज्म से होती है।
कुवैत
कुवैत के नागरिकों को भी टैक्स नहीं देना होता है। सरकार तेल और गैस कंपनियों के जरिए रेवेन्यू जुटाती है।
कतर
कतर में तेल का भंडार होने के कारण कतर में सरकार को अच्छी कमाई होती है। लोगों से कोई टैक्स नहीं लिया जाता।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।