DeepSeek : चीन की AI कंपनी के बारे में ये 7 जरूरी बातें जानिए


By Priyanka Pal28, Jan 2025 11:53 AMjagranjosh.com

चीन की AI कंपनी

अभी मार्केट में ChatGPT, OpenAI और Gemini आए ही थे लोग इसमें अपनी जरूरतों को पूरा करने में लगे थे। अचानक से अभी चर्चा में चीन की कंपनी के DeepSeek की चर्चा बढ़ गई है। आज जानिए आखिर क्यों ये चर्चा में बना हुआ है, इससे जुड़ी 7 जरूरी बातें।

DeepSeek R1 क्या है?

यह चीन का एक AI मॉडल है, जिसे DeepSeek एक हांग्जो-आधारित स्टार्टअप ने डेवलप किया है। लेकिन इसने ऐसा क्या किया है, जिससे मार्केट में इसकी वैल्यू बढ़ गई है आगे जानिए।

एडवांस लैंग्वेज मॉडल

मार्केट में मौजूद बाकि AI जिसमें ChatGPT, OpenAI और Gemini शामिल हैं। उनको चीन का DeepSeek मात दे सकता है। ये एडवांस मॉडल ज्यादा फीचर के साथ बाकियों को टक्कर दे रहा है।

DeepSeek R1 मॉडल

इस AI टूल ने जिस हिसाब से कम लागत में अपना ज्यादा असर दिखाया है, कम पैसों में ज्यादा यूज करके ये टूल मार्केट में छाया हुआ है।

सक्सेस का कारण

DeepSeek में आपको हर वो चीज आसानी से मिल जाएगी जिसमें आपको थोड़ी मेहनत बाकि AI टूल में करनी पड़ती थी।

रिजल्ट

ऐसे बताया जा रहा है कि इस पर OpenAI से ज्यादा अच्छे रिजल्ट देखने को मिल रहे हैं। यहां तक कि इसका रिजल्ट का सक्सेस रेट 97 प्रतिशत बताया जा रहा है।

अलग वर्जन

इसी के साथ इसके अलग - अलग वर्जन भी निकाले जा रहे हैं, ताकि ये लैपटॉप और मोबाइल पर अलग - अलग जगह पर सही तरीके से चल सके।

2 महीने में बना मॉडल

दुनिया की बड़ी - बड़ी कंपनियां जो सालों से लगी हुई हैं, ये चीन की छोटी सी कंपनी इन सबको पीछे छोड़ने का काम कर रही है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

How To Become A Certified ChatGPT And AI Tool User