जीवन के ये 7 सबक देर में सीखते हैं लोग


By Priyanka Pal13, Oct 2023 03:29 PMjagranjosh.com

देर आए दुरुस्त आए

जीवन में कई ऐसी चीजें हैं जिनका एहसास हमें बहुत देर से होता है आइए जानते हैं उन सबक के बारे में जिसकी चर्चा हम आगे करने जा रहे हैं।

अनुभव जरूरी है

हमें जीवन में अनुभव पाने के लिए हर छोटी चीज से शुरूआत करनी पड़ती है, इसी की मदद से आप जिंदगी में आगे बढ़ पाते हैं और नए व्यक्ति निखर कर सामने आते हैं।

मेहनत

अगर आप जीवन में कुछ अलग हासिल करने के लिए मेहनत करना सीख जाते हैं तो आपको मेहनत से डरकर नहीं डटकर सामना करना आना चाहिए।

क्रोध से बचें

जब आप किसी चीज़ से डरने लगते हैं तो आप उससे अधिक नफरत और फिर निराशा, क्रोध, नाराजगी आदि आने लगती है।

प्रैक्टिस

जब तक आप अभ्यास नहीं करेंगे तब तक चीज़ें उस तरह से नहीं बदल पाएंगी जिस तरह से आप चाहते हैं।

संतुलन

हर व्यक्ति का कार्य के पीछे मकसद छिपा होता है, चाहे कितने भी और कैसे भी लोग आपके जीवन में आएं आपको उन्हें संतुलित ही करना पड़ेगा।

अवसर

व्यक्ति के जीवन में अवसर कभी - कभी आते हैं उनका उसे फायदा उठाना चाहिए क्योंकि इन चीजों को समझने में हमें कई बार बहुत देर हो जाती हैं।

बॉडी लैंग्वेज कैसे डालती है आपके मन पर प्रभाव? जानें