Exam Tips 2024: इन 7 तरीके से पढ़ाई में डिस्ट्रैक्ट होने से बचें
By Priyanka Pal10, Mar 2024 11:08 AMjagranjosh.com
एग्जाम टिप्स
इन टिक्स का यूज करके आप अपनी एग्जाम टाइम में फालतू की चीजों से होने वाली डिस्ट्रिक्ट को दूर कर सकते हैं। आगे जानिए ऐसी आपकी जिंदगी बदल देने वाली मजेदार ट्रिक्स के बारे में।
दूर रखें फोन
जब भी पढ़ाई करने बैठे कोशिश करें की फोन या वो चीजें जो आपका ध्यान हमेशा भटकाती हैं, वे हमेशा आपसे दूर रहें। पढ़ाई के समय फोन की नोटिफिकेशन को बंद करें ताकि आप शांति से मन लगाकर पढ़ सकें।
रीजन पता करों
पढ़ाई के समय आप किन किन चीजों से आसानी से डिस्ट्रेक्ट हो जाते हैं। उन सभी बातों का पता लगाएं। कोशिश करें की वे आपकी परीक्षा के समय कमजोरी न बन जाए। सही समय से पता लगाने पर आप अपना ध्यान पढ़ाई में आसानी लगा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी
डिस्ट्रैक्ट होने का साइकोलॉजिकल रीजन टेक्नोलॉजी है। यह बात एकदम सच है कि हम टेक्नोलॉजी से घिर हुए हैं और इसका प्रभाव हमारे दैनिक जीवन पर काफी रहता है। जब भी आप अकेले होते हो तो, अचानक से आपका हाथ फोन पर ही जाता है।
ब्लॉग
अगर आप किसी के ब्लॉग देखने के शौकिन है, तो कोशिश करें की आप रोज़ाना उसे न देखें। ऐसे में कोशिश करें की आप एग्जाम के टाइम में उसे अवॉइड कर सकें।
पार्टी
शादी - पार्टी के सीजन भी एग्जाम के टाइम पर ही चले आते हैं। कोशिश करें की आप इन शादियों और पार्टियों को एग्जाम टाइम अवॉइड कर सकें।
फिल्म से बनाएं दूरी
दुनिया में हर चीज से हर कोई अपडेट रहना चाहता है। लेकिन एग्जाम समय में कोशिश करें की आप हाल में रिलीज हुई फिल्मों से दूर रहें। इन्हें देखना का इंतजार आप परीक्षा के दौरान न करें।
ऐसी ही एग्जाम टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।