By Priyanka Pal20, Oct 2023 05:52 PMjagranjosh.com
सेल्फ डाउट
जब भी हमें आत्म संदेह होता है तो हम सभी कोई भी फैसला नहीं ले पाते और अपने जीवन को आकार नया आकार नहीं दे पाते।
संदेह स्वीकार करें
किसी को भी किसी भी बात को लेकर संदेह हो सकता है इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम इसे स्वीकार करें।
संदेह पर करें संदेह
शेक्सपियर के शब्दों में कहें तो, संदेह अक्सर आपको वह सब खो देता है जो आपने प्रयास से डरकर हासिल किया हो सकता है। ये सत्य नहीं होता ये वे काहनी होती है जिसे आप स्वयं गढ़ते हैं।
आलोचक
दुनिया में प्रतियोगिता इतनी बढ़ गई है कि लोग आपकी आलोचना करते मिलते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपने प्रशंकों को नजरअंदाज करते जाएं।
मिशन
आपका मिशन जब कुछ पाने का हो तो अपने बड़े डर को दूर भगाना सीखें और उसे एक्सेप्ट करके नजरअंदाज करें।
हिम्मत
इसके लिए कोई जादुई ट्रिक की नहीं बल्कि स्वयं के अंदर बदलाव लाने की जरूरत है। आप अपनी शंकाओं के बावजूद कार्रवाई करने का साहस रखें।
संदेह
हर बार संदेह करना सत्य नहीं हो सकता अगर आप के अंदर किसी कंपनी को खड़ा करने की हिम्मत है तो भी आप बहुत कुछ कर सकते हो।
मोटिवेशन
गलतियां सबसे होती हैं सेल्फ डाउट होना भी कॉमन है इसके लिए जरूरी है कि आप खुद को इंस्पायर करते रहें।