जरूरत से ज्यादा सोचने की आदत को इन 7 तरीके से करें कम
By Priyanka Pal
15, Feb 2024 03:02 PM
jagranjosh.com
ज्यादा सोचना
अगर आप जरूरत से ज्यादा सोचते हैं तो आपके लिए कुछ उपाय आपको जरूरत से ज्यादा सोचने की आदत को कम करने में मदद कर सकते हैं।
ब्रेन एक्सरसाइज
मेडिटेशन करने से आप जरूरत से ज्यादा सोचने की आदत को कम कर सकते हैं, इससे आपका दिमाग विचलित नहीं होगा।
खुद से सवाल करें
एक ही बारे में अधिक सोचना और बस सोचते ही रहना आपके दिमाग को पागल तक कर सकता है। इसके लिए खुद से सवाल करें ये सोचना सही है या गलत?
ध्यान भटकाने का प्रयास करें
उन चीजों पर ध्यान लगाएं जो आपके लिए फायदेमंद हैं और जिनसे आपको खुशी मिलती हो उनके लिए सोचना शुरू करें।
गहरी सांस लें
जिस काम को करने से आपको स्टेस फील होता है उसके लिए गहरी सांस लेकर काम करने का प्रयास करें।
अपनी एबिलिटी को बढ़ाएं
किसी मौजूदा समस्या के बारे में सोचना तब तक सही नहीं है, जब तक की आपके पास इस समस्या का समाधान न हो।
सफलता को एंजॉय करें
अपनी उपलब्धियों और सफलता की हमेशा सराहना करें और खुद से प्यार करें।
दोस्तों के साथ समय बिताएं
अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं या कोई ऐसा काम करें, जिसमें आपको दिलचस्पी हो।
इन खिड़कियों को चुनकर जानें अपनी छिपी हुई पर्सनैलिटी
Read More