दुनिया के सबसे चौंड़े हाइवे कौन से हैं?
By Priyanka Pal
04, Jan 2025 05:59 PM
jagranjosh.com
कैटी फ्रीवे
संयुक्त राज्य अमेरिका में मौजूद कैटी फ्रीवे की चौड़ाई 26 लेन है। इसका रूट केटी से ह्यूस्टन के बीच है।
इंटरस्टेट 5 एल टोरो Y
संयुक्त राज्य अमेरिका में मौजूद इस हाईवे की चौड़ाई 22 लेन है। इसका रूट ऑरेंज, कैलिफोर्निया में 1 से 5 और 1- 405 के जंक्शन है।
याजा हतर्नी रोड
म्यांमार के याजा हतर्नी रोड हाईवे की चौड़ाई 20 लेन है। जिसके रूट की बात की जाए तो, नेप्यीडॉ में है।
जी4 बीजिंग हांगकांग मकाई एक्सप्रेसवे
चीन में मौजूद जी4 बीजिंग हांगकांग मकाई एक्सप्रेसवे होईवे की चौड़ाई 20 लेन है। इसका रूट बीजिंग से शेन्जेन तक, हांगकांग औऱ मकाऊ की ओर है।
हाइवे 401
कनाडा में मौजूद हाइवे 401 की चौड़ाई 18 लेन है, जिसका रूट विंडसर से क्यूबेक बॉर्डर और टोरंटो के रास्ते में है।
इंटरस्टेट 10
संयुक्त राज्य अमेरिका के इंटरस्टेट 10 की चौड़ाई 16 लेन है और इसका रूट फीनिक्सस, एरिजोना है।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Top 7 Online App To Learn English
Read More