फॉरेन स्टडीज़ के लिए ये 8 एग्जाम हैं जरूरी


By Priyanka Pal28, May 2024 04:55 PMjagranjosh.com

अगर आप 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं। तो, आज की यह स्टोरी आपके बड़े काम आ सकती है। यहां जानिए हायर स्टडी के लिए आपको कौन से एग्जाम देने जरूरी हैं।

ILETS

इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम यह उन स्टूडेंट के बीच सबसे लोकप्रिय टेस्ट है, जो विदेशों में अपनी पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं। टेस्ट को भाषा के स्तर पर सुनने, पढ़ने, बोलने और लिखने के प्रमुख भाषा कौशल से डिज़ाइन किया गया है।

TOFEL

टॉफेल विदेशी भाषा के रूप में अंग्रेजी भाषा का टेस्ट है। इंटरनेशनल स्टूडेंट को एडमिशन देने के लिए इस परीक्षा के स्कोर को स्वीकार किया जाता है।

GRE

दुनिया भर के कई लोकप्रिय और प्रतिष्ठित बी-स्कूलों, यूनिवर्सिटीज़ और शैक्षिक संस्थानों द्वारा स्वीकार की जाने वाली यह जानी मानी प्रवेशन परीक्षा है।

GMAT

ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट एक वैश्विक स्तर पर एमबीए प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से एमबीए उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग, शॉर्टलिस्ट और प्रवेश के लिए चुना जाता है।

SAT

स्कॉलिस्टिक असेसमेंट टेस्ट र्तमान में कॉलेज बोर्ड द्वारा आयोजित, एसएटी परीक्षा विदेशी विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए ये एग्जाम लिया जाता है।

ACT

अमेरिकन कॉलेज टेस्ट एक मानकीकृत टेस्ट है। जो अमेरिकी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट के लिए आयोजित की जाती है।

CAE

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफ़र किया गया एक टेस्ट है। यह टेस्ट पढ़ने, लिखने, सुनने और बोलने के भाषा कौशल का आंकलन करता है।

LSAT

लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और कई अन्य देशों में कानून की शिक्षा को आगे बढ़ाने की योजना बनाने वाले स्टूडेंट के लिए ये एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

How To Deal With Separation Anxiety On Your Kids First Day At School