By Priyanka Pal27, Apr 2024 08:06 AMjagranjosh.com
पावरफुल लीडर वही होता है जो सबसे पहले अपने बारे में ना सोचकर सबको साथ लेकर चलता है। खुद से पहले टीम के बारे में सोचता है।
बात करने की तरीका
लीडर को हमेशा अपनी टीम से कन्वेंसिंग तरीके से बात करनी चाहिए। जिससे उसके एंप्लॉय की भावना भी जुड़े। हमेशा बात करते समय जो आप बोल रहे हो उसे एक इमेजिनेशन के साथ जोड़ो।
सोच
लीडर हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए सोचते हैं। उसे अपने साथ काम कर रहे एंप्लॉय को सुनना चाहिए और याद भी रखना चाहिए। अगर आपको उनपर विश्वास नहीं होगा तो वह आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
वादे निभाना
एक अच्छा लीडर बनने के लिए हमेशा अपने वादे को निभाना चाहिए। अपने एंप्लॉय के लिए सहानुभूति रखना आपको महान और अच्छा लीडर बनाता है।
वैल्यू
एंप्लॉय हमेशा चाहते हैं कि उनके लीडर उनकी वैल्यू करें और उन्हें प्रोत्साहन दें। जिससे वो अपने काम करने के तरीके से सहमत हो और एक अच्छी दिशा में काम पूरा करें।
खुले विचार
ग्रेट लीडर में इमानदारी और खुले विचारों वाले होते हैं। उनके पास अपने एंप्लॉय से बातों - बातों में सारी इन्फोर्मेशन लेने की आदत होनी चाहिए।
टीम यूनिटी
एक अच्छे लीडर अपने एंप्लॉय और रिजल्ट्स को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आपको यह समझना जरूरी है कि सभी लोग अपनी काबिलियत से काम करना चाहते हैं।
मोटिवेट
जब भी आपके एंप्लॉय किसी भी वजह से हार महसूस करें तो आपको उन्हें मोटिवेट करना चाहिए। किसी भी गलती के ऊपर लोगों को डराएं ना बल्कि उन्हें समझाएं।
बदलाव
किसी भी नए बदलाव को करने के लिए एख लीडर को कभई भी घबराना नहीं चाहिए। उसे हमेशा यह बताना चाहिए यह बदलाव कितना जरूरी है।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।