Squid Game से लें जिंदगी के ये 8 सबक


By Priyanka Pal22, Nov 2023 12:32 PMjagranjosh.com

Squid Game

जीवन जीने का अहम रास्ता तो हम सभी को पता होता है, लेकिन उस रास्ते पर चलने के लिए हमें एक kick की जरूरत पड़ती है। तो आइए जानते हैं इस साउथ कोरियन सीरीज से मिलने वाले सबक के बारे में।

क्या है Squid Game ?

इस गेम ने एक डिस्टोपियन दुनिया का निर्माण किया जिससे आपको यह एहसास होगा कि अगर आप हर मिनट जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो ये नियम ही आपके लिए आशा की किरण हैं।

टीम

कई बार जिसे हम अपनी टीम में नकारा समझते हैं या उसका आकलन गलत धारणा से कर लेते हैं लेकिन कई बार वो आपकी सोच से परे कुछ बेहतर कर जाता है। इसलिए किसी की क्षमता को कभी कम नहीं आकना चाहिए।

प्रयास

जब आप जीवन के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं, तो आपको एहसास होता है कि आपका वर्तमान आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षण है। इस समय अगर आप अपनी क्षमता से अधिक नहीं देंगे तो जीवन में असफल रहेंगे। इसलिए अपने कल को बेहतर बनाने के लिए आज के लिए लड़ना होगा।

अनुभव

हमसे बड़े हमसे काफी अनुभवी होते हैं कोई भी फैसला लेने से पहले उनकी राय जरूर ले लेनी चाहिए। जिससे आप कभी खुद को अकेला महसूस न करें।

नैतिकता

ज्यादातर लोग परिस्थितियों के मुताबिक बदल जाते हैं लेकिन एक सच्चा और बेहतर खिलाड़ी वही होता है जो अपनी नैतिकता का पालन अंत तक करता है।

बदला

किसी के जीवन में कभी इतना बुरा मत करो कि उस व्यक्ति को आप पर पलटवार करने पर मजबूर होना पड़े।

परिणाम

जीवन में सफलता विफलता तो लगी रहती है लेकिन जो इन परिस्थितियों से लड़ जाते हैं वे फिर परिणामों से नहीं घबराते। इसलिए जीवन कैसा भी हो उसे जीना सीखों।

जब समय किसी का इंतजार नहीं करता, तो आप किसका करते हो - बीके शिवानी