बेहतर करियर के लिए ये 8 सॉफ्ट स्किल्स आएंगे काम
By Priyanka Pal
20, Sep 2023 03:43 PM
jagranjosh.com
करियर
ये सॉफ्ट स्किल्स किसी भी क्षेत्र में आपको सफलता दिलाने में मदद कर सकते हैं।
कम्यूनिकेशन स्किल
आपकी कम्यूनिकेशन स्किल इतनी अच्छी होनी चाहिए कि दूसरों को अपनी बात समझा सको और सामने वाले की सुन सको।
क्रिटिकल थिंकिंग
किसी के द्वारा कही गई बात को आंख मूदकर मान लेने की बजाय एनलाइज करना और उसके बाद सच्चाई की परख कर निर्णय लेना ही क्रिटिकल थिंकिंग है।
टीमवर्क
दूसरों के साथ सहयोगी और सहायक ढंग से काम करना आपको प्रोफेशनल लाइफ में बहुत अच्छे से आना चाहिए।
टाइम मैनेजमेंट
समय का सही तरीके से उपयोग करना और प्राथमिकताएं सेट करना आपको आना चाहिए।
समायोजन
परिस्थितियों में परिवर्तन के अनुसार आपको काम करने का हुनर आना चाहिए।
लीडरशिप क्वालिटी
दूसरों को प्रेरित करना और उन्हें मार्गदर्शन देना आपको आना चाहिए क्योंकि एक लीडर की पहचना ऐसे ही होती है।
सेल्फ लर्नर
स्वयं को बेहतर बनाने नए कौशल विकसित करने का एक व्यवहार्य तरीका है सेल्फ लर्नर।
समस्या समाधान
तरक्की के लिए समस्याओं का आना लाज्मी है लेकिन चुनौतियों और समस्याओं का समाधान खोजना और उन्हें हल करना भी आपको आना चाहिए।
मिलिट्री लीडर की तरह ऐसे रहें अनुशासित
Read More