इन 8 टिप्स से सीखे बिंदास बोलना
By Priyanka Pal
13, Nov 2023 02:29 PM
jagranjosh.com
बोलना सीखे
लोग अक्सर प्रजेंटेशन देते समय, बच्चे स्कूल में स्पीच देते समय बहुत हिचकिचात हैं। इसी हिचकिचाहट को चुटकियो में इन टिप्स की सहायता से करें दूर।
आत्म विश्वास
किसी भी काम को करने के लिए आपके अंदर आत्म विश्वास का होना बहुत जरूरी है इसके लिए इंट्रोवर्ट से एक्ट्रोवर्ट होना सीखें।
फोकस
जिस भी विषय में बोलना है उसके लिए फोक्सड हो बुलेट प्वाइंट डायरी में लिखकर रख लें।
सुनना
कई बार कुछ अच्छा बोलने के लिए लोगों को सुनना बहुत जरूरी है, इससे आपको बोलना अनुभव मिलता है।
पॉजिटिव थिंकिंग
जिस बारे में बोलना है सिर्फ उसके बारे में ध्यान रखें तभी आप स्पष्ट और सीधे तौर पर अपनी बात कह पाएंगे।
बॉडी लैंग्वेज
अपनी शारीरिक भाषा का ध्यान रखें, आंखों में आंखें डालकर बात करना, सीधा खड़ा रहना आदि।
समझदारी
किसी भी मीटिंग में क्लास में या कहीं भी सवाल का जवाब देने की जल्दी न करें इससे इंप्रेशन खराव हो सकता है, ठीक से सोच समझकर बोले।
आलोचना से न डरे
जो भी बोले हिम्मत से बोले और खुद पर इतना विश्वास रखें की अगर आपकी आलोचना भी हो तो आप उससे डरे नहीं।
फीडबैक
किसी भी कार्य से प्राप्त हुई प्रतिक्रिया आगे के लिए आसान बनाती है, इसकी मदद से आप बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।
सफल करियर के लिए भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां
Read More