वर्कप्लेस पर ऑर्गनाइज्ड बने रहने के लिए 8 टिप्स
By Priyanka Pal
26, Sep 2023 05:10 PM
jagranjosh.com
ऑर्गनाइज्ड
ऑफिस के समय आप ज्यादा ऑर्गनाइज्ड तब बन सकते हैं जब आप अपने कार्य की योजना हमेशा बनाकर रखें। ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।
दैनिक योजना
प्रतिदिन की शुरुआत में या दिन के खत्म होते ही आप अपने कार्यों की सूची बनाकर रख सकते हैं जिससे काम करने में और टारगेट सेट रखने में आसानी होती है।
प्राथमिकता
जब आप अपने काम की प्राथमिकता तय कर लेते हैं इससे आप लक्ष्य से नहीं भटकते एक ही टारगेट को अचीर्व करने में लग होते हो।
डिजिटल टूल
अगर आपको काफी चीजें याद नहीं रहती और कुछ मीटिंग महत्वपूर्ण होती है उसे आप ऑनलाइन कैलेंडर, टास्क मैनेजमेंट ऐप्स की मदद से याद रख सकते हैं।
फाइल्स की सही जगह
हर चीज का एक निश्चित स्थान होना चाहिए जिससे वह आसानी से उसे ढूंढ सके।
टाइम ब्लॉकिंग
विशेष समय को विशेष चीजों के लिए निकालना सीखें जिससे आप अपने काम में बेहतर हो सकें।
चाह रखें
आज के समय में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है इसके लिए आपको दूसरों से बेहतर बनने की चाह हमेशा रखनी चाहिए।
सुधार
सप्ताह के अंत में अपनी प्रगति की समीक्षा करें और जरूरत पड़ने पर सुधार करें जिससे आप यह समझ सकें की आप किसे नकार सकते हैं और किसे नहीं।
6 Qualities That Prove You Have A Strong Mindset
Read More