दुनिया के सबसे खतरनाक &रनवे


By Priyanka Pal16, Jan 2023 05:10 PMjagranjosh.com

आम तौर पर एयरपोर्ट की हवाई पट्टी या रनवे की लंबाई 1800 मीटर से लेकर 2400 मीटर तक होती है।

लेकिन जिन रनवे की बात हम करने जा रहे हैं वो न केवल लंबाई में छोटे हैं बल्कि उनकी लोकेशन भी बहुत खतरनाक है।

नेपाल के तेनज़िंग-हिलेरी एयरपोट के रनवे हिमालय की चोटियों के बीच बसे शहर लुकला में है जो 460 मीटर लंबा है।

फ्रांस, कुर्चेवेल हवाई अड्डा 537 मीटर लंबा है इसे दुनिया का सबसे छोटा रनवे माना जाता है।

तोकांती होडुरास एयरपोर्ट, इसके आसपास पहाड़ी इलाके होने की वजह से पायलेट को बड़ी सावधानी से लैंड करना पड़ता है।

बारा एयरपोर्ट, स्कॉटलैंड समुद्र में ज्वार भाटा आने पर यह एयरपोर्ट पानी में डूब जाता है और उड़ानों का समय तूफानों के कारण प्रभावित होता है।

मालदीव का माले एयरपोर्ट दुनिया समुद्री तट से केवल 2 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

साबा इरास्किन एयरपोर्ट सबसे छोटा है इस रनवे की लंबाई करीब 396 मीटर है।

अमेरीका का कोलोरेडो एयरपोर्ट 2,767 की ऊंचाई पर स्थित है यह उत्तर अमरिका का सबसे ऊंचा व्यवसायिक एयरपोर्ट है।

टेलूराइट का सिंगल रनवे रॉकी पर्वत के एक हिस्से पर बना हुआ है जिसके सामने 300 मीटर की सान मिगुल नदी बहती है।

हांगकांग काई टाक एयरपोर्ट यह अब इस्तेमाल में नहीं है लेकिन 1925 – 98 तक यहां विमान उतरते और उड़ते थे।

यहां उतरते वक्त पैसेंजर विंडो से लोगों के घरों तक में आसानी से देख सकते हैं।

यह भी देखेंफादर ऑफ मॉडर्न नेवी

JEE Main Admit Card 2023 update