एक्टर अरशद वारसी ने 10वीं में छोड़ दी थी पढ़ाई


By Priyanka Pal15, Jun 2023 06:37 PMjagranjosh.com

अशरद वारसी -

बॉलीवुड में अपनी एक अनोखी पहचान बनाने वाले अरशद अपनी एक्टिंग से काफी लोगों को दिवाना बना चुके हैं।

स्कूलिंग -

अशरद को पारिवारिक संकटों के कारण कक्षा 10वीं में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी।

बचपन -

अपना पूरा बचपन एक्टर ने हॉस्टल में गुजारा और 14 साल की उम्र में माता -पिता को खो दिया।

सपना -

एक्टर बचपन में जिमनास्ट बनना चाहते थे पिता की परमिशन न मिलने के कारण उन्होंने इस फिल्ड में जाना ठीक नहीं समझा।

संघर्ष -

अशरद ने पेट पालने के लिए लोगों के घरों में जा - जाकर सैल्समेन की नौकरी तक की है।

बेहतर डांसर -

एक्टर बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर हैं उन्होंने काफी डांस के लिए कोरियोग्राफी का भी काम किया है।

बेहतरीन कलाकार -

आज अशरद एक सफल अभिनेता हैं जिन्हें उनके फैन्स उन्हें उनकी एक्टिंग के बलबूते पहचानते हैं।

Digital Payment : भारत रहा डिजिटल पेमेंट करने के मामले में सबसे आगे