बच्चा घर से दूर रहकर करना चाहता है पढ़ाई? जानें इसके फायदे
By Priyanka Pal17, Feb 2024 12:19 PMjagranjosh.com
बच्चे की जिंदगी का फैसला
अगर आप अपने बच्चे को हायर एजुकेशन के लिए खुद से दूर भेजना चाहते हैं तो इससे होने वाले फायदे के बारे में जान लिजिए।
कॉन्फिडेंस
अगर आप अपने बच्चे को घर से दूर पढ़ाई करने के लिए भेजते हैं तो इस वजह से आपके बच्चे की पर्सनैलिटी में काफी बदलाव आ सकता है। वह अपनी बातें दूसरों से कॉन्फिडेंस के साथ बोलने की हिम्मत रख सकेगा।
समझदार
यदि आपका बच्चा अपने फैसले घर में नहीं ले पाता तो वह बाहर रहकर खुद के फैसले लेकर समझदार बन सकेगा। लोगों को समझेगा दुख - परेशानियों को समझने की हिम्मत उसमें आ सकेगी।
हैंडल करना सीखेंगे
जिसे आप मारकर और बार - बार बोलकर सिखाते थे या उसे करने के लिए कहते थे। वे सभी काम घर से दूर रहर आपका बच्चा सीख सकेगा। खुद पर आई मुसीबतों को हैंडल करना सीखेगा।
मैच्योर बनेगा
जरा - जरा सी बात में माता - पिता से रूठने और रोने वाले बच्चे घर से दूर रहकर मैच्योर हो जाते हैं।
सही - गलत
बच्चे की असली समझ तब विकसित होगी जब वह कॉलेज में बहुत से स्टूडेंट से मिलेगा और उनके साथ रहकर सही गलत की पहचान कर सकेगा।
नजरिया बदलेगा
जिस एक नजरिए से दुनिया वे सिर्फ घर में रहकर देख पाते थे, वे जब घर से दूर जाएंगे तब अपने नजरिए से देख पाएंगे।
सावधानी
लेकिन कई बार घर से दूर रहने पर बच्चों को अधिक स्वतंत्रता मिल तो जाती है। लेकिन इसका गलत इस्तेमाल भी कई बच्चे गलत ही करने लगते हैं।
Top Brain Exercises For Improving Memory In Children During Exams