Agriculture :12वीं पास के बाद कृषि क्षेत्र में बना सकते हैं शानदार करियर
By Priyanka Pal
21, Jul 2023 06:05 PM
jagranjosh.com
करियर -
जिन भी उम्मीदवारों ने 12वीं पास की है और वे आगे अपनी फिल्ड का चुनाव करने में कंफ्यूज हो रहे हैं तो उनके लिए एग्रीकल्चर की फिल्ड भी है शानदार।
कैसे बनाएं करियर -
छात्र 12वीं के बाद एग्रीकल्चर की फिल्ड में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पीएचडी कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर इंजीनियर -
नए टूल्स और मशीनरी को डिजाइन करने, कृषि टेक्नोलॉजी में कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं।
फार्म मैनेजर -
फार्मिंग के लिए बजट तैयार करना और अपनी जिम्मेदारी के साथ उपकरणों के रखरखाव के लिए काम करना।
कंजर्वेशन प्लेनर -
इसका रोल पर्यावरणीय और पारिस्थितिकी मूल्य को निर्धारित करना होता है।
एग्रीकल्चर सेलर -
इस फिल्ड में किसानों को नए टूल्स, पशु चारा, उर्वरक और बीच बेचने होंगे।
वाणिज्यिक विशेषज्ञ -
उत्पादन प्रक्रिया की निगरानी करने की होती है पौंधे के बढ़ने, कटाई, पैकेजिंग आदि काम देखना होता है।
Success Tips: सफल लोग हर सुबह करते हैं ये काम
Read More