प्यार में धोखा खाने के बाद IAS और फिर एक्टर बनें अभिषेक
By Gaurav Kumar
30, Nov 2022 04:48 PM
jagranjosh.com
जौनपुर के रहने वाले अभिषेक किसी एक्टर से कम नहीं हैं.
दरअसल अभिषेक IAS अधिकारी होने के साथ एक्टिंग भी करते हैं.
अभिषेक की कहानी काफी रोचक है.
अभिषेक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.com की पढ़ाई की है.
अपने कॉलेज के दौरान उन्हें एक लड़की से बेहद प्यार हो गया था जिसने उन्हें धोखा दे दिया.
इस धोखे के बाद से अभिषेक ने IAS बनने की ठानी.
वर्ष २०११ में अभिषेक ९४वीं रैंक के साथ IAS बनें.
IAS बनने के बाद भी अभिषेक का इंटरेस्ट एक्टिंग और म्यूज़िक में बना रहा.
अभिषेक ने बी प्राक और जुबिन नौटियाल के साथ गानों में भी काम किया है.
म्यूज़िक के अलावा अभिषेक अपना एक्टिंग डेब्यू भी कर चुके हैं.
Thank you for watching
IAS Abhishek Surana's UPSC Success Mantra: Key details
Read More