स्कूल से आने के बाद बच्चों में डालें ये 5 आदतें, हर तरफ होगी तारीफ


By Mahima Sharan18, Mar 2025 08:59 AMjagranjosh.com

बच्चों की अच्छी आदतें

बच्चों के अंदर बेसिक आदतों का होना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपको स्कूल के बाद वाली 5 ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे, जो बच्चे को एक अच्छा इंसान बनने में मदद करती है।

अपने स्कूल बैग को ऑर्गेनाइज करें

ज्यादातर बच्चे स्कूल से आने के बाद अपना बैक और चीजें इधर-उधर फेक देते हैं। ऐसे में बच्चों के अंदर आदत डाले कि स्कूल से लौटने के बाद अपनी चीजों को सही तरीके से ऑर्गेनाइज करें और सही स्थान पर रखें।

हाथों-मुंह धोना

स्कूल से लौटने के बाद बच्चों के अंदर मुंह-हाथ साफ करने की स्वस्थ आदत डाले। ऐसे करने से वे हेल्दी रहते हैं और बीमारियों से बचते हैं।

बैग से लंच निकालना

ज्यादातर बच्चों के बैग से उनकी माताएं लंच बॉक्स निकलती है। यह आदत बच्चों के अंदर खुद विकसित होने दें। उन्हें अपने चीजों के प्रति जिम्मेदार होना बेहद ही जरूरी है।

अपने समय का सही इस्तेमाल

समय बहुत बलवान है। कई बच्चे स्कूल से लौटने के बाद इधर-उधर घूम-फिर कर अपना समय बर्बाद करते हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल के बाद का समय आराम करने या होमवर्क के लिए निकालने के लिए कहें।

इस तरह से आप बच्चों के अंदर अच्छी आदतें डाल सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

Top 8 Poems By Rabindranath Tagore That Are A Must-Read