स्कूलों में जल्द होगी AI की पढ़ाई


By Priyanka Pal06, Nov 2023 02:29 PMjagranjosh.com

AI की पढ़ाई

अब जल्द ही शिक्षा संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी जिसमें छात्रों के लिए कार्स को बनाया जाएगा।

फ्रेमवर्क

स्कूल और कॉलेजों में शिक्षा के लिए AI का फ्रेम वर्क तैयारी किया जाएगा जिसके लिए हर स्तर पर पढ़ाई की जाएगी।

स्कूल में पढ़ाई

स्कूल में कक्षा 6 से 8 वी तक के छात्र AI टूल्स का इस्तेमाल कर फोटोज, म्यूजिक, डॉक्यूमेंट्स और वेबसाइट बनाने के बारे में सीखेंगे।

समय

कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्र AI एथिक्स के बारे में 7.5 घंटे की क्लास में सीखेंगे।

9वी - 10वीं

इस कक्षा के छात्र AI के फंडामेंटल टूल्स, आर्ट, म्यूजिक और गेम डिजाइनिंग के बारे में सीखेंगे।

समय

कक्षा 9वी 10वीं के छात्रों को AI प्रोग्रामिंग, मिनी प्रोजेक्ट आदि के बारे में 22.5 घंटे की क्लास में सिखाया जाएगा।

11वीं - 12वीं

बड़ी कक्षाओ में AI से जुड़े सॉफ्टवेयर और इससे संबंधित टूल्स और फेमवर्क को पढ़ाया जाएगा।

इंजीनियरिंग बैकग्राउंड

इन्हें बेसिक्स इन AI डेटा सेट एंड टाइप्स ऑफ डेटा इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा।

7 Must-Read Short Stories By Rabindranath Tagore