AIBE Answer Key 2023 पर ऑब्जेक्शन उठाने की अंतिम तारीख आज


By Prakhar Pandey20, Feb 2023 11:15 AMjagranjosh.com

एआईबीई

एआईबीई यानी ऑल इंडिया बार एग्जाम पर ऑब्जेक्शन उठाने की आज अंतिम तारीख हैं। जानिए कैसे कर सकते है आवेदन?

AIBE

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने AIBE परीक्षा की 17वीं आंसर-की 13 फरवरी को रिलीज की थी।

लास्ट डेट

AIBE परीक्षा पर ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी को हैं। इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

स्टेप 1

आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स AIBE की allindiabarexamination.com पर जाएं।

स्टेप 2

होमपेज पर पहुंचकर अपने रजिस्टर्ड लॉगिन डिटेल्स डालकर सब्मिट करें।

स्टेप 3

अगला पेज खुलते ही AIBE आंसर-की ऑब्जेक्शन 2023 पर क्लिक करें और उन सवालों को चुने जिस पर आपको आपत्ति हैं।

स्टेप 4

सवालो पर आपत्ति उठाने के साथ-साथ अपना आंसर-की में अपना आंसर भी लिखे और उस फाइल को भी अटैच करना न भूले जो आपके ऑब्जेक्शन का प्रूफ हैं।

स्टेप 5

इसके बाद अपनी आपत्ति और जवाबों को सबमिट कर एग्जाम प्राधिकरण के उसे संज्ञान लेने का इंतजार करें।

कब हुई थी परीक्षा?

इस परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी को हुआ था। इस में करीब 1,71,402 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था।

SSC ने CGL Tier-II परीक्षा के लिए निकाला महत्वपूर्ण नोटिस