AFCAT 2024: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की गाइडलाइन जारी


By Priyanka Pal16, Feb 2024 10:17 AMjagranjosh.com

AFCAT 2024

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की शुरुआत 16 फरवरी, 2024 है। इंडियन एयरफोर्स के लिए हो रही इस परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी, 2024 है। एग्जाम के लिए हॉल टिकट पहले ही जारी किया जा चुका है।

एग्जाम मोड

इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। ये परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसे सोल्व करने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 घंटे का समय होगा।

पेपर सेक्शन

परीक्षा में वर्बल एबिलिटी के सवाल इंग्लिश में, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रिजनिंग और मिलिटी एप्टीट्यूड टेस्ट जैसे सेक्शन होंगे।

मार्किंग

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें हर गलत आंसर पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी। जिसमें प्रत्येक गलत आंसर पर एक नंबर काटा जाएगा।

परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन

सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर जारी किए गए एग्जाम एडमिट कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा। गेट बंद होने के समय के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

फोटो आइडी

परीक्षा केंद्र पर एयरफोर्स काॅमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 के साथ एक वैलिड फोटो आईडी लेकर जाना जरूरी है। इसके साथ ही जब तक एग्जाम का समय खत्म नहीं हो जाता तब तक उम्मीदवार सेंटर से बाहर नहीं जा सकते।

डिवाइस की मनाही

किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, स्टडी मटेरियल समेत अन्य की अनुमति नहीं है।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Sushma Swaraj Inspired Best Quotes On Leadership That Students Must Read!