AISSEE 2023: सैनिक स्कूल एंट्रेस का रिजल्ट जल्द होगा जारी
By Prakhar Pandey20, Feb 2023 11:24 AMjagranjosh.com
एंट्रेस
एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जल्दी ही सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। आइये जानते है कब तक होगा रिलीज?
AISSEE
AISSEE का मतलब ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा के रिजल्ट का कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार हैं।
आंसर-की
एनटीए ने पहले ही आंसर-की रिलीज कर दी हैं और ऑब्जेक्शन विंडो भी अब बंद हो चुकी हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
पेपर दे चुके कैंडिडेट्स aissee.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें और रिजल्ट चेक करते रहें हैं।
तारीख
एनटीए जल्द ही एआईएसएसईई परीक्षा दे चुके छठवीं और नौवीं के छात्रों के लिए रिजल्ट की घोषणा करेगा। हालांकि एनटीए द्वारा अभी कोई भी ऑफिशियल तारीख नई दी गई हैं।
कब हुई थी परीक्षा?
एनटीए ने AISSEE परीक्षा का ओयजन 8 जनवरी 2023 को किया था।
रिलीज होने पर ऐसे करे चेक
कैंडिडेट्स aissee.nta.nic.in पर जाएं और होमपेज पर पहुंचते ही लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2
एआईएसएसईई 2023 स्कोरकार्ड की लिंक दिखेगी, जिसे क्लिक करते ही रिजल्ट चेक करने की लिंक खुलेगी।
रिजल्ट
लिंक खुलने के बाद अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट सर्च कर उसे प्राप्त करें और अगर चाहें तो उसे भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट भी करवा लें।
Cbse Board 12वीं के एग्जाम में रखें इन बातों का ध्यान