Albert Einstein के जीवन से जुड़े अनसुने किस्से


By Prakhar Pandey2023-03-14, 17:28 ISTjagranjosh.com

साइंटिस्ट

आइए जानते हैं अल्बर्ट आइंस्टीन के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे अनसुने किस्से जिससे आप भी अब तक बेखबर होंगे।

Albert Einstein

अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 में उल्म नाम के एक छोटे से कस्बे में हुआ था। उल्म जर्मनी में स्थित एक सिटी हैं। इस दिन को लोग जीनियस डे के नाम से भी मनाते हैं।

यहूदी परिवार

अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म जर्मनी के एक यहूदी परिवार में हुआ था, उनका दिमाग नॉर्मल बच्चों के मुकाबले काफी अच्छा होता हैं।

दिमाग

अल्बर्ट की मृत्यु के बाद बिना उनके परिवार की परमीशन लिए उनका दिमाग निकाला गया था, जिसे कई सारे वैज्ञानिकों ने टेस्ट किया और कि उसमें आम इंसान के मुकाबले ज्यादा सेल्स मौजूद थी।

डाइवोर्स

आइंस्टीन का उनकी पत्नी से डाइवोर्स हो गया था, जिसकी वजह उनका व्यस्त रहना था। आइंस्टीन को जब नोबेल प्राइज मिला तो उन्होंने प्राइज मनी को तलाक के बाद अपनी पत्नी को दे दिया था।

सिगार के शौकीन

आइंस्टीन अपनी तेज दिमाग का श्रेय अपने सिगार पीने की आदत को देते थे। साइंटिस्ट को सिगार पीना काफी पसंद था।

फेवरेट साइंटिस्ट

आइंस्टीन के पसंदीदा साइंटिस्ट गैलीलियो गैलिली थी। गैलीलियो की मृत्यु के साल ही अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म हुआ था।

क्यों मिला था नोबेल प्राइज?

अल्बर्ट को नोबेल प्राइज उन्हें फोटोइलेक्ट्रिक इफ़ेक्ट की खोज के लिए मिला था न कि थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी के लिए।

फैक्ट्स

आइंस्टीन दोनों हाथों से लिखते थे हालांकि ज्यादातर वें राइट हैंड से लिखा करते थे। आइंस्टीन तीन देश जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अमेरिका के नागरिक थे।

Delhi University Recruitment: गर्गी कॉलेज में निकली भर्ती, जानें डिटेल्स