साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, जानिए
By Priyanka Pal
06, Nov 2023 05:01 PM
jagranjosh.com
अमाला पॉल
भारतीय अभिनेत्री जो मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में काम करती है। आइए जानते हैं अभिनेत्री की एजुकेशन के बारे में।
स्कूली शिक्षा
अभिनेत्री ने प्लस टू की पढ़ाई केरल के अलुवा में निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की।
कॉलेज
अदाकारा ने कॉलेज कोच्चि के सेंट टेरेसा इंजीनियरिंग में ड्रॉपआउट किया है, फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने के लिए उन्होंने अपनी शिक्षा अधूरी की।
फिल्मी करियर
मॉडलिंग कर खुद को फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार किया जिसके बाद फिल्मों में काम भी मिला।
पहली फिल्म
मलयालम निर्देशक लाल जोस ने उन्हें साल 2009 में नीलाथमरा फिल्म में काम करने का अवसर दिया।
बाधाएं
उनके पिता शुरू में फिल्मी करियर के खिलाफ थे, हालांकी बाद में उन्होंने उनके करियर को स्वीकार किया।
सफलता
साल 2011 में उनकी किस्मत चमकी जिसमेें उन्हें साउथ का चमकता सितारा कहा जाने लगा और कई बेहतरीन फिल्मों को करने का अवसर मिला।
उर्फी जावेद की इंप्रेसिव एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, जानिए
Read More