Statue Of Unity से जुड़ी खास बातें जानें


By Arbaaj23, Feb 2023 05:00 PMjagranjosh.com

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

भारत के राज्य गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश ही नही विदेशों में भी जाने रोचक तथ्यों के कारण जाना जाता हैं। इस स्टैच्यू का उद्घाटन साल 2018 में हुआ था।

सबसे ऊंची प्रतिमा

स्टैचू ऑफ यूनिटी भारत ही नही बल्कि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा हैI इसकी ऊंचाई 182 मीटर है जो कि अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी हैI 

दूर से दिखता है

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई इतनी है की आप इसको 7 किलोमीटर की दूरी से भी देख सकते हैं। यहां पर्यटकों को भीड़ उमड़ी रहती हैं।

चार धातुओं से बना

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में चार धातुओं का इस्तेमाल किया गया है जिसमें 85%तांबे का इस्तेमाल किया गया है ताकि इसमें जंग ना लग सकें।

300 करोड़

गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में लगभग 3000 करोड़ का खर्च लगा था।

2 लिफ्ट

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में दो लिफ्ट लगाई गई है, जिससे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के हृदय पर पहुंच जा सकता है और यहां से आप सरदार सरोवर बांध का नजारा और खूबसूरत वादियों का अच्छा खासा आनंद उठा सकते हैंI

चार चरण

इंजीनियर्स ने इस मूर्ति के कंस्ट्रक्शन को चार चरणों में पूरा किया गया था। मॉक-अप, 3डी, स्कैनिंग तकनीक, और कंप्यूटर न्यूमैरिक कंट्रोल प्रोडक्शन।

पहली मेट्रो ट्रेन भारत के किस शहर में चली थी? जानिए