Amazon Scholarship 2024: टेक में करियर बनाने वाली फीमेल स्टूडेंट के लिए स्कोलरशि
By Priyanka Pal06, Mar 2024 06:45 PMjagranjosh.com
अमेजन स्कोलरशिप
अगर आप टेक की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं और अपने सपने का साकार करना चाहती हैं। तो अमेजन इंडिया लाया है आपके लिए स्कोलरशिप। आगे जानिए इस स्कोलरशिप से जुड़ी सभी डिटेल के बारे में।
स्टूडेंट स्कोलरशिप 2024
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के शुभ अवसर पर अमेजन इंडिया ने फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 500 महिला छात्रों के लिए घोषणा की है। अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं तो इस स्कोलरशिप के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
उद्देश्य
इस स्कोलरशिप का उद्देश्य फीमेल स्टूडेंट को टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए अमूल्य संसाधनों और अवसरों को प्रदान करना है। इसके लिए स्टूडेंट को फाइनेंशियल सपोर्ट और मेंटोर का मार्गदर्शन देना है।
फ्यूचर वूमन लीडर
अमेजन इंडिया इस स्कोलरशिप के तहत सभी महिला छात्राओं को कोडिंग बूट कैंप के जरिए ट्रेन करेगा। इससे फ्यूचर टेक वूमन लीडर का निर्माण होगा। इससे स्टूडेंट की समझ विकसित होगी और वह करियर में आग बढ़ सकेंगी।
स्टाइपेंड
इस प्रोग्राम में सिलेक्ट होने वाली महिला छात्रा को कंप्यूटर साइंस या इससे संबंधित क्षेत्रों में उनके पाठ्यक्रम की अवधि के लिए हर साल 50,000 रुपये प्राप्त होंगे। इसके साथ ही छात्राओं को पर्सनल लैपटॉप भी दिए जाएंगे।
अमेजन थीम
अमेजन इंडिया की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार यह 49वें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इंस्पायर इंक्लूजन थीम के साथ शुरू किया है।
समान अवसर
इस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह एक पहल है। इस स्कोलरशिप को लीड करने वाले अक्षय कश्यप ने कहा कि यह पहल तकनीकी उद्योग में विविधता और समावेशन को बढ़ावा देते हुए प्रतिभा और अवसर के बीच अंतर को समान करेगी।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Top AI Certification Courses That Will Boost Your Resume In 2024