मैरी थॉर्प एक अमेरिकन जियोलॉजिस्ट और ओसियनोग्राफिक कार्टोग्राफर थीं
By Gaurav Kumar
21, Nov 2022 10:08 AM
jagranjosh.com
1998 में कॉन्टिनेंटल ड्रिफ्ट के सिद्धांतों को प्रूव करने में इन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
जन्म 30 July 1920 को यप्सिलंती, मिशिगन में हुआ था.
मिशिगन विश्वविद्यालय से पेट्रोलियम भूविज्ञान से मास्टर्स की डिग्री ली।
साल 1948 में मैरी &न्यू यॉर्क चली गयी और लैमोंट भूवैज्ञानिक वेधशाला में कार्यरत होने वाली पहली महिला बनी.
उन्होंने एक जियोलॉजिस्ट का डेटा जुटाकर अटलांटिक महासागर पर समुद्र तल के नक़्शे को बनाने के लिए इस्तेमाल किया था.
1957 से ठीक 20 साल बाद National Geographic ने थॉर्प &और हीज़ेन के पूरे समुद्र तल का पहला मानचित्र प्रकाशित किया गया ।
मानचित्र का नाम “The World Ocean Floor” रखा गया था।
साल 1995 में थॉर्प &ने अपने मैप कलेक्शन के संग्रह को लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस को डोनेट कर दिया था.
लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस ने उन्हें 20वीं सदी के सबसे बड़े कार्टोग्राफरों में से एक की उपाधि दी थी.
THANK YOU FOR WATCHING&
डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2022
Read More