जानिए अमृता राव की एजुकेशन क्वालिफिकेशन
By Priyanka Pal
06, Jun 2023 05:50 PM
jagranjosh.com
अमृता राव -
हिंदी फिल्म 'अब के बरस' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अदाकार अमृता राव का जन्म 7 जून को महाराष्ट्र में हुआ था।
स्कूलिंग -
एक्ट्रेस ने मुंबई के कैनोसा गर्ल्स स्कूल, अंधेरी (बॉम्बे) से स्कूलिंग की है।
ग्रेजुएशन -
मुंबई के सोफिया कॉलेज से साइकोलॉजी में ड्रॉप आउट हैं अदाकारा जिसकी वजह वे अपने मॉडलिंग को बताती हैं।
शुरूआती समय -
एक्टिंग में कदम रखने से पहले अमृता कॉलेज के दिनों में विज्ञापनों में भी काम किया है।
अचीवमेंट -
एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड, और आईफा अवार्ड फॉर स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर मिला है।
पूनम -
फिल्म विवाह में निभाए गए बेहतरीन अदाकारी के लिए एक्ट्रेस को 13th स्टार स्क्रीन अवोर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया।
Indian Railways : भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, जानें
Read More