By Gaurav Kumar14, Oct 2022 07:06 PMjagranjosh.com
जगन्नाथ मंदिरओडिशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है&.
लिंगराज मंदिर&ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित &लिंगराज मंदिर& भगवान शिव को समर्पित है&ये मंदिर नागर शैली में बना हुआ है&
कांचीपुरम टेम्पल&तमिलनाडु राज्य में स्थित इस मंदिर को &आठवीं शताब्दी में पल्लव वंश के राजा नरसिंहवर्मन द्वितीय ने बनवाया था&
कोणार्क मंदिर&कोणार्क सूर्य मंदिर का निर्माण 13 वीं शताब्दी में गंग वंश के राजा नरसिंह &वर्मन प्रथम ने करवाया था &
मीनाक्षी मंदिरमीनाक्षी सुन्दरेश्वरर मन्दिर तमिलनाडु में स्थित है. ये मंदिर भगवान शिव को और उनकी पत्नी पार्वती को समर्पित है.&
मुक्तेश्वर मंदिर&ये मंदिर भुवनेश्वर के खुर्ज जिले में स्थित है.&इस मंदिर में बहुत ही खुबसूरत नक़्क़ाशी की गई है.&
पद्मनाभ स्वामी मंदिरकेरल में स्थित पद्मनाभम स्वामी मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है&
वृहदेश्वर मंदिर&इसे राजराजेश्वरम् मंदिर भी कहा जाता है, ये तमिलनाडु के तंजौर में स्थित है और भगवान शिव को समर्पित है, यहाँ स्थित नंदी की मूर्ति सबसे बड़ी नंदियों के मूर्तियों में से एक है