रैंगिंग होने पर ऐसे चुपके से करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन


By Mahima Sharan18, Aug 2023 09:00 AMjagranjosh.com

रैगिंग

रैगिंग की शिकायत कई तरह से की जा सकती है। आप अपने कॉलेज में शिकायत दर्ज करा सकते हैं, नेशनल हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकते हैं या पुलिस की मदद भी ले सकते हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग

आप विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के हेल्पलाइन नंबर - 1800 - 180 - 5522 पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप helpline@antirlogging.in पर मेल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यूजीसी

यूजीसी के वेब पोर्टल पर जाकर भी शिकायत की जा सकती है।

एफआईआर

गंभीर समस्या होने पर आप पुलिस से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा सकते हैं।

एंटीरैगिंग इन

आप एंटीरैगिंग इन पर जाकर अपनी समस्या बता सकते हैं।

शिकायत पोर्टल

शिकायत amanmovemen.org पर भी की जा सकती है.

दोस्त-पड़ोसी की मदद

अगर आप चाहते हैं कि आपका नाम शिकायतकर्ता के रूप में न आए तो आप अपने दोस्त या चचेरे भाई से भी शिकायत कर सकते हैं।

सजा का क्या प्रावधान है

शिक्षण संस्थानों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि छात्र अपने कैंपस या बाहर कहीं भी रैगिंग न करें। अगर कोई छात्र इसकी शिकायत करता है तो सात दिन के अंदर उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

क्या होगी सजा

पकड़े जाने पर दो साल की सजा और दस हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है यदि एक या छोटा समूह नहीं पकड़ा गया तो मौके पर मौजूद हर व्यक्ति को रैगिंग में शामिल माना जाएगा। अगर कॉलेज मामले को टालता है तो उस पर भी कार्रवाई होगी।

कम पैसे में करना है BTech और MBA यूपी की यह यूनिवर्सिटी है बढ़िया