बस्सी ने लॉ की डिग्री हासिल कर चुना था कॉमेडी का रास्ता
By Priyanka Pal
22, Nov 2023 04:30 PM
jagranjosh.com
बस्सी
स्टैंड अप कॉमेडियन का पूरा नाम अनुभव सिंह बस्सी है जिनका जन्म मेरठ के परिक्षितगढ़ जिले में हुआ था।
शिक्षा
बस्सी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दीवान पब्लिक स्कूल में पूरी की, जिसके बाद कॉलेज साल 2015 में डॉ.राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से पूरी की।
डिग्री
बस्सी के पास बीए एलएलबी की डिग्री है, अपने स्टैंड-अप कॉमेडी करियर की शुरुआत करने से पहले, अनुभव सिंह बस्सी ने यूपीएससी के लिए भी रुख अपनाया था।
असफलता
वकील से यूपीएससी उम्मीदवार, लेखक और फिर स्टैंड अप कॉमेडियन बने अनुभव बस्सी कई असफलताओं के बाद अपने सपने को साकार कर पाए।
अनुभवी
अनुभव सिंह बस्सी मौजूदा समय में भारत के जाने - माने स्टैंड अप कॉमेडियन में से एक हैं।
करियर की शुरूआत
स्टैंडअप कॉमेडी में अनुभव सिंह बस्सी का करियर 2017 में ओपन माइक पर दिखाई देने के बाद शुरू हुआ।
उम्दा शो
बस्सी भारत भर में 35 से अधिक स्थानों पर अपना शो टूर, बस कर बस्सी प्रदर्शित करने के लिए जाने जाते हैं।
शानदार करियर
बस्सी ने जिस रास्ते को चुना था वहां कामयाब होना मुश्किल था लेकिन फिर भी कानून की पढ़ाई छोड़कर इस रास्ते पर चलना उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण रहा है।
Miss Universe 2023: जानिए श्वेता शारदा ने कहां से कितनी की है पढ़ाई
Read More