सीरियल सेंसेशन अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने कहां तक की है पढ़ाई?


By Mahima Sharan02, May 2024 12:12 PMjagranjosh.com

रूपाली गांगुली

स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड में भी काम किया है, लेकिन अनुपमा शो से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली है।

राजनीति में रखा कदम

टीवी सीरियल के साथ-साथ रूपाली गांगुली अब राजनीति में भी अपना हाथ आजमा रही है। बता दें कि रूपाली ने कल यानी 1 मई 2024 को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है और अव वह बीजेपी की कैंडिडेट के तौर पर काम करेगी। आइए जानते हैं कैसा रहा है रूपाली का करियर-

जन्म और बैकग्राउंड

रूपाली गांगुली का जन्म कोलकाता के बंगाली परिवार में हुआ था। वह निर्देशक अनिल गांगुली की बेटी हैं। बता दें कि अनुपमा सीरियल में वे बेशक टूटी-फूटी इंग्लिश बोलती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वे बिल्कुल फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं।

एक्टिंग का कीड़ा

रूपाली के अंदर बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा था, इसलिए उन्होंने 7 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। उस वक्त उन्होंने साहेब फिल्म में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने पिता के फिल्म बलिदान में भी काम किया।

किए कई सारे शॉ

रुपाली गांगुली ने कॉमेडी शो साराभाई, 'भाभी', 'कहानी घर घर की', 'बिग बॉस 1' और 'अदालत' जैसे कई शोज में नजर आई। बॉलीवुड फिल्मों के बाद उन्होंने अनुपमा सीरियल में एक आप औरत का किरदार निभाया जहां उन्हें बहुत लोकप्रियता मिली।

ग्रेजुएशन

रूपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट के कोर्स से ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद वे थिएटर ज्वाइन कर एक्टिंग की दुनिया से जुड़ गई। अब रूपाली गांगुली ने राजनीति ज्वाइन करने का फैसला लिया है।

सीरियल में अनपढ़ दिखने वाली अनुपमा असल जिंदगी में पढ़ी-लिखी हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Gujarat Day 2024: Know History, Significance And Top Facts