अनुपमा की श्रुति ने कहां तक पढ़ाई की है?


By Priyanka Pal16, Jan 2024 06:25 PMjagranjosh.com

सुकीर्ति

सुकीर्ति कांडपाल इंडियन एक्ट्रेस होने के साथ - साथ मॉडल हैं। जिनकी प्रसिद्धी का कारण टीवी धारावाहित अनुपमा है।

जन्म

एक्ट्रेस का जन्म 20 नवंबर 1987 को उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था। सुकीर्ति कभी लॉ के फील्ड में करियर बनाना चाहती थीं लेकिन अब अभिनय की दुनिया में अच्छा कर रही हैं।

एजुकेशन

उन्होंने स्कूलिंग सेंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल से और मुंबई के सोफिया कॉलेज से इकॉनोमिक्स में ऑनर्स की डिग्री ली है।

पहली नौकरी

टीवी धारावाहिकों में कदम रखने से पहले वे एक इंटरनेशनल BPO में काम कर चुकी हैं। जिसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल की ओर रुख किया और नौकरी छोड़ दी।

पहचान

सुकीर्ति ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली थी स्टार वन के सीरियल दिल मिल गए से। उसके बाद उन्हें प्यार की ये एक कहानी, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो और हमने ली है शपथ में बेहतरीन किरदारों को निभाते देखा गया है।

किरदार ने दी पहचान

साल 2007 से 2010 के बीच प्रसारित हुए दिल मिल गए इस सीरियल में उन्होंने डॉ. रिद्धिमा गुप्ता का किरदार बखूबी से निभाया था। जिससे लोगों के दिलों में अपने लिए एक जगह बनाने में कामयाब रहीं।

बिग बॉस

इंडिया के सबसे बड़े रिएलिटी शौ बिग बॉस सीजन 8 में भी नजर आ चुकी हैं, जिसके बाद अब मशहूरी का कारण अनुपमा बना हुआ है।

मार्गदर्शन

करियर में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा सुकीर्ति को अपनी मां से मिलती है वे उनके लिए मार्गदर्शन का काम करती हैं। अपनी मां की सलाह से ही वे कई टीवी धारावाहिकों में अच्छा कर पाई हैं।

Check Out Surbhi Chandna’s Inspiring Success Journey