AP SSC 10th Result 2024: कितने स्टूडेंट हुए पास और किसने किया टॉप? करें चेक


By Priyanka Pal22, Apr 2024 11:35 AMjagranjosh.com

AP SSC 10th रिजल्ट 2024

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आंध्र प्रदेश ने बीएसईएपी कक्षा 10 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। स्टूडेंट इसे आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

स्कूल पास प्रतिशत

आंध्र प्रदेश आवासीय और बीसी कल्याण स्कूलों ने इस साल 98.43 प्रतिशत का सर्वश्रेष्ठ उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है। पार्वतीपुरम मान्यम जिले में 96.37 प्रतिशत दर्ज किया गया। कुरनूल 62.47 प्रतिशत के साथ लिस्ट में सबसे नीचे।

क्लास 10 रिजल्ट

1st: 69.26 प्रतिशत, 2nd : 11.87 प्रतिशत, 3rd : 5.6 प्रतिशत। ये बोर्ड द्वारा साझा किए गए डिवीजन-वार पास प्रतिशत हैं>

100 परसेंट रिजल्ट

बीएसईएपी ने साझा किया कि 2,803 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है, जिसका अर्थ है कि उन स्कूलों से एसएससी परीक्षा देने वाले सभी छात्रों ने इसे पास कर लिया है।

टॉपर

बोर्ड ने कहा कि इस साल एसएससी सार्वजनिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में से 69.26 प्रतिशत पहला स्थान हासिल किया है।

लड़कियों ने मारी बाजी

लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत इस साल 89.17 फीसदी तो, वहीं लड़कों का 84.32 फीसदी रहा है।

मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1 स्टूडेंट मोबाइल पर अपना इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करें और URL टाइप करें results.bse.ap.gov.in।

स्टेप 2

सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट पब्लिक एग्जामिनेशन मार्च 2024, रिजल्ट लिंक पर जाएं और अपना रोल नंबर डालें।

ऐसी ही बोर्ड रिजल्ट, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

5 Tips To Minimise Negative Marking In UPSC Exam