जल्‍द करें हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन


By Priyanka Pal18, Apr 2024 07:43 PMjagranjosh.com

प्रतियोगिता परीक्षा

HPAS यानी हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले करें आवेदन।

लास्ट डेट

IPS सहित 26 पदों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2024 से जारी है। इसके लिए उम्मीदवार 2 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

वेबसाइट

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयोजन 30 जून 2024 को किया जाएगा। एग्जाम दो सेशन में होगी।

एजुकेशन

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय। संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

ऐज लिमिट

उम्मीदवारों की न्यूतनम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। आयु की गिनती 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

जनरल, ईडब्ल्यूएस, एक्स सर्विसमैन के लिए 600 रुपये। हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी के लिए 150 रुपये और हिमाचल प्रदेश के दिव्यांग के लिए नि:शुल्क तय किया गया है।

सैलरी

प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे बैंड लेवल 18 के अनुसार 56,100 से 1,77,500 रुपये सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1 ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं। अप्लाय ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें।

स्टेप 2

लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें। इसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

NIT 2024: प्रोफेसर के लिए वैकेंसी, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा