Bihar Sakshamta Pariksha: ऑनलाइन फॉर्म किया गया जारी, जल्द करें आवेदन
By Priyanka Pal03, Feb 2024 04:17 PMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। बिहार बोर्ड की ओर से सक्षमता परीक्षा 2024 का एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिया गया है। बिहार में शिक्षकों के लिए होने वाली सक्षमता परीक्षा 2024 के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।
वेबसाइट
इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर कर सकते हैं।
आवेदन की लास्ट डेट
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं। वे 15 फरवरी 2024 कर बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
डिटेल्स
जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन भरने की शुरुआत 1 फरवरी 2024 को कर दी गयी थी। जनरल कैटेगिरी और रिजर्व कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये तय किया गया है। जिसे उम्मीदवारों को फॉर्म के साथ जमा कराना होगा।
आवेदन शुल्क
फॉर्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा कराना होती है। जिसके लिए वे ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए एग्जाम फीस भर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट। इंटर की मार्कशीट और सर्टिफिकेट ग्रेजुएशन मार्कशीट, सर्टिफिकेट पोस्ट ग्रेजुएशन मार्कशीट, सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ग्रेजुएशन
बीएड/ डीएलएड/ बी.लिब/ अन्य ट्रेनिंग कोर्स का सर्टिफिकेट और मार्कशीट आरक्षित श्रेणी में आते हैं तो जाति प्रमाण पत्र। टीईटी/ सीटीईटी/ एसटीईटी की डिग्री धारकों के पास सर्टिफिकेट होना चाहिए।
एग्जाम
सक्षमता परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। ये परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी।
Best Proven Memory Recall Techniques That Helps During Exam